Header Ads Widget

हत्या मामले का आरोपी हाथ मे राइफल लिए वायरल फोटो के आधार पर हुआ गिरफ्तार



फोटो:- राइफल के साथ वायरल फोटो।


पालिगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज रविवार को खिरिमोड पुलिस ने थाना क्षेत्र के निरखपुर गांव से हत्या के एक आरोपी को हाथ मे राइफल लिए फोटो वायरल होने पर गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार खिरिमोड थाना क्षेत्र के निरखपुर गांव निवासी बिनोद प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार का हाथ में राइफल लिए फोटो वायरल हो रहा था। वह फोटो खिरिमोड पुलिस के पास पहुंची। जिसके बाद खिरिमोड पुलिस ने अनिकेत कुमार को निरखपुर गांव स्थित उसके घर से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि 15 मार्च 2023 को खिरिमोड थाना क्षेत्र के निरखपुर गांव निवासी सह प्रभात खबर के संवाददाता वेद प्रकाश के पुत्र आकाश राज की हत्या गांव के ही 5 युवकों ने एक साजिश के तहत कर दिया था। उन पांचों युवकों में एक अनिकेत कुमार भी शामिल था, जिसके खिलाफ खिरिमोड थाने में प्राथमिकी दर्ज है। वही पुलिस ने उन युवकों को थाने से बेल दे दिया था। जिससे अनिकेत का मनोबल बढ़ता जा रहा था। वही इस मामले में खिरिमोड पुलिस ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है।