न्यूज़ डेस्क। पटना पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लूटे और छीने गए करीब लाखों रुपये के 24 मोबाइल फोन्स बरामद कर लिया है। इसके बाद पटना के सिटी एसपी वैभव शर्मा ने इस मोबाइल फोन्स को मोबाइल मालिकों को बुलाकर लौटा दिया।
दरअसल पटना जिले में लगातार हो रही लूट और छिनतई की घटनाओं की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए लूटे गए फोन को बरामद किया है। फोन मिलने के बाद पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा ने खुद उन मोबाइल फोन्स को उनके मालिकों को थाना बुलाकर लौटा दिया। इससे लोग काफी खुश दिखे और पुलिस को धन्यवाद दिया।
दरअसल, पटना पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लूट, चोरी और छिनतई के 24 एंड्रॉयड फोन को बरामद किया है। इन मोबाइल फोन की बरामदगी के बाद मोबाइल मालिकों को बुलाकर सिटी एसपी ने वापस लौटा दिया।
24 एंड्रॉयड फोन को मालिकों को लौटाया :
खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए एसपी ने ऑपरेशन मुस्कान चलाया। जिसके तहत लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया जाएगा। इसमें पुलिस के द्वारा कई टीमें गठित की गई है। जो सिर्फ स्नैचिंग हुए मोबाइल को रिकवरी करने का काम करता है। इसी टीम के द्वारा दीघा थाने में 24 मोबाइल और एक टैब बरामद किया गया है। जिन लोगों का मोबाइल था, उन्हें बुलाकर पटना के सिटी एसपी मध्य वैभव शर्मा ने उन लोगों को दिया। जिसके बाद उन लोगों के चेहरे पर काफी मुस्कान देखी गई।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.