अररिया(फारबिसगंज)-
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर क्या बोले कांग्रेस नेता
अररिया कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत मिलने पर बिहार के अररिया जिला के फारबिसगंज स्टेशन चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई ख़िलायकर रंग गुलाल लगाया पटाखें फोड़े जीत का जश्न मनाया। यूथ कांग्रेस नेता जमकर पटाखे फोड़े नगाड़े बजाए एक दूसरे को रंग गुलाल लगाएं ।
मोके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल सिन्हा पूर्व मुख्य पार्षद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सद अहमद श्री कुमार ठाकुर शेख मुमताज इरशाद सिद्दीकी राजद के वरिष्ठ नेता वाहिद अंसारी सहित दर्जनो महागठबंधन के नेता एवीएन कार्यकर्ता ने राहुल गांधी जिंदाबाद बजरंगबली की जय हो के नारे लगाये बताएं कर्नाटक चुनाव से स्पष्ट हो गया है मोदी जी का विदाई तय है आगमी सरकार बिहार सहित देश में महागठबंधन की सरकार बनेगा।