पालीगंज/ स्थानीय बाजार में प्रशासनिक उदासीनता के कारण जाम की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पालीगंज बाजार की व्यस्त यातायात और अतिक्रमण के कारण रोज-रोज लगने वाली जाम से लोग परेशान एक तो लग्न का समय दूसरे ऊपर से आग बरसता सूरज का गोला के बीच घंटो जाम में फंसे लोग काफी व्यथित नजर आ रहे हैं।
शहर के मुख्य मार्ग बिहटा मोड़ से लेकर शहीद आश्रम तक एवं हॉस्पिटल मोड़ से लेकर पानी टंकी रोड तक हमेशा भीषण जाम की समस्या बनी रहती है । मुख्य सड़क के दोनो ओर फुटपाथी दुकानदारों तथा ठेला वालों द्वारा दुकान लगा दिए जाने के कारण आवागमन हमेशा प्रभावित रहता है। इस छोर से उस छोड़ तक आने जाने वाले वाहनों के कारण लंबी जाम का लगना रोज रोज की नियति बन चुकी है आमतौर पर अनुमंडल प्रशासन भले ही बड़ी-बड़ी बातें करती रही हो लेकिन अब तक कुछ भी धरातल पर नहीं हुआ है।
पदाधिकारियों द्वारा की गई हर बात हवा-हवाई ही रह गई। सड़क किनारे फुटपाथ दुकानदार जो सड़क को पूरी तरीके से अतिक्रमण किए हुए हैं उनका फिलहाल स्थाई हल निकलता नहीं दिख रहा है। अतिक्रमण करने वाले फुटपाथ दुकानदारों को कहीं से भी प्रशासन का कोई खौफ नहीं है ।
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा टैक्स वसूलने के लिए माइक से एलाउंस कराया जाता है लेकिन रोज-रोज लगने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आज तक कोई करवाई नही कर चुप्पी साध बैठे हैं । नगर बाजार में जाम की समस्या से नगरवासी जूझ रहें है। ऐसे में शहरवासियों का कहना है कि बाजार में लगातार जाम की समस्या बनीं रहतीं है।