Header Ads Widget

लालू यादव पहुंचे हाईकोर्ट मजार, की अपनी सेहत और बिहार में अमन चैन की दुआ।





न्यूज़ डेस्क। आज राजद सुप्रीमो लालू यादव अपनी किड़नी ट्रांसप्लांट के बाद पटना पहुंचने के बाद हाईकोर्ट मजार शरीफ पहुंच कर अपनी सेहत के साथ साथ बिहार में अमन चैन एवं शांति की दुआ मांगी तथा मजार पर पहुंचकर चादरपोशी भी की।

पटना पहुंचने के बाद पहली बार अपने घर से बाहर निकले और पटना हाई कोर्ट स्थित मजार पर चादरपोशी और दुआ की।

बताते चलें लालू यादव का पिछले साल 5 दिसंबर को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। बेटी रोहिणी आचार्य ने लालू को किडनी डोनेट की थी। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कुछ दिन वे सिंगापुर में रहे। फिर दिल्ली लौटे और बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर आराम किया। इसके बाद कुछ दिन पहले ही वे पटना लौटे। शुक्रवार लालू यादव पहुंचे हाईकोर्ट मजार, और अपनी सेहत तथा बिहार में अमन चैन की दुआ मांगी।