Header Ads Widget

जिला भाजप कार्यालाय मे जिला कार्यसमिती की बैठक आयोजित



Araria - अररिया

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

जिला भाजपा कार्यालय, अररिया में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल पटना से चलकर आए प्रदेश महामंत्री श्री सुशील चौधरी जी द्वारा आगामी 30 मई से 30 जून तक चलने वाले "महाजनसंपर्क अभियान" पर महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिया। 




बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। मोके पर संसाद प्रदीप सिंह ,विधायक विजय मंडाल ,पूर्व विधायक परमानांद ऋषिदेव ,समरनाथ सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण झा जिला अध्यक्ष आदित्य झा सहित अन्य कई भाजपा नेता एवं कार्य कार्ता मोजुद रहें ।