Header Ads Widget

पटना कॉलेज के सामने ब्रह्मस्थान दुर्गा मंदिर के बचाओ में धरना प्रदर्शन



पटना कॉलेज स्थित ब्रह्मस्थान दुर्गा मंदिर के बचाव में लोगों ने रविवार को धरना प्रदर्शन किया, जिला प्रशासन की ओर से किये जा रहे कंस्ट्रक्शन वर्क में मंदिर को स्थानांतरित करने का निर्देश जारी किया गया है. जिला प्रशासन के इस फैसले से आहत लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना और भंडारा का आयोजन कर मंदिर के बचाव में समर्थन दिया. इस दौरान लोगों ने बताया कि 300 वर्ष पुराने मंदिर को बचाने के लिए जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से भी बात की गयी लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मंदिर को अपनी जगह पर यथावत रखा जाये, मौके पर स्थानीय संजय सिंह, मनोज कुमार चंद्रवंशी, जसवीर सिंह, शैलेंद्र जायसवाल, संजीव गुप्ता, गुड्डू पटेल आदि मौजूद रहे.