Header Ads Widget

एसडीएम ग्रुप के संस्थापक नेत्रहीन परिवारों के बीच बांटे वस्त्र



फोटो नेत्रहीन परिवारों के बीच वस्त्र देकर बातचीत करते संजय कुमार मिश्रा

  • एसडीएम ग्रुप के संस्थापक नेत्रहीन परिवारों के बीच बांटे वस्त्र
  • नेत्रहीन मोहम्मद सलीम के पूरे परिवारों को ईद के मौके पर संजय कुमार मिश्रा वस्त्र देकर ईद मुबारक बाद दिया

Son of Simanchal Gyan Mishra 

अररिया जिले के बहुचर्चित समाज सेवा संस्थान एसडीएम ग्रुप अररिया द्वारा अलविदा जुम्मा के मौके पर अररिया प्रखंड अंतर्गत बोची पंचायत के निवासी मोहम्मद सलीम नेत्रहीन परिवार के घर पहुंच कर एसडीएम ग्रुप के संस्थापक संजय कुमार मिश्रा पूरे परिवारों के बीच वस्त्र बांटकर ईद का मुबारकबाद दिया।


 ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

आपको बता दें कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा के समय, किसी भी धार्मिक कार्यों के समय, निस्सहाय के बीच एसडीएम ग्रुप मदद करने में सबसे आगे रहती है यह जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म होते जगह जगह पर एसडीएम ग्रुप द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर लोगों में एसडीएम ग्रुप का एक अलग पहचान बनते दिख रहा है।