Header Ads Widget

अतीक अहमद के समर्थन में पटना में लगे नारे, अतीक अहमद को बताया गया शहीद।

ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆


न्यूज़ डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में जुम्मे की अलविदा की नमाज के बाद रोजेदारों के कुछ लोगों ने 'अतीक अहमद अमर रहें' के नारे लगाते दिखे। पूरा मामला यह पटना स्टेशन के पास स्थित जामा मस्जिद के नजदीक का है।

यहां रोजेदार अलविदा की नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे थे। इनमें अतीक अहमद के समर्थक भी थे, जिन्होंने एलान किया कि अतीक अहमद और अशरफ की शहादत हुई है। दोनों को योजना के तहत मारा गया है।

बताते चलें कि इससे पहले महाराष्ट्र के बीड में भी बुधवार को कुछ लोगों ने गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के समर्थन में पोस्टर लगाया था। इस विवादित पोस्टर के बारे में जानकारी होते ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। पोस्टर में अतीक और अशरफ को शहीद बताया गया था।

कुछ दिन पहले ही प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की कब्र पर तिरंगा चढ़ाने वाले कांग्रेस से निष्कासित नेता राजकुमार सिंह रज्जू को जेल भेज दिया गया है। कोर्ट ने राजकुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी करवाई होगी। साउथ मलाका निवासी राजकुमार उर्फ रज्जू ने बुधवार को अतीक-अशरफ की कब्र पर तिरंगा चढ़ाया था। राजकुमार ने अतीक-अशरफ को भारत रत्न के साथ ही शहीद का दर्जा देने की मांग की थी।

गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के समर्थन में महाराष्ट्र के बीड जिले के माजलगांव के चौक पर एक बैनर लगाया गया था। उस बैनर में अतीक अहमद को शहीद लिखा गया था. इसके बाद जब लोगों ने देखा तो वे भड़क गए। शिकायत होने के बाद पुलिस ने बैनर को हटा दिया। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से आंदोलन किए जाने के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था।