- - इलाज के लिए प्रमुख अस्पतालों में होगा डेडिकेटेड वार्ड, 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे तैनात
- - भीषण गर्मी व लू से बचाव के प्रति स्वास्थ्य विभाग आम लोगों को करेगा जागरूक
अररिया, 21 अप्रैल।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
जिले में जारी भीषण गर्मी का आम जनजीवन पर व्यापक असर देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में जिले के तापमान में और अधिक बढ़ोतरी का अनुमान है। अत्यधिक गर्मी व इस कारण उत्पन्न हीट वेव से आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। खास कर छोटे बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती व धात्री महिलाओं के साथ अपने अलग अलग कार्य से घर से बाहर जाने वाले लोगों को भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा राज्य स्वास्थ्य समिति ने संभावित किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए समुचित तैयारी का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में जरूरी चिकित्सकीय इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया है।
अस्पतालों में उपलब्ध होगी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा--
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में भीषण गर्मी व लू की वजह से लोगों को होने वाले किसी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के उचित प्रबंधन व उपचार संबंधी सेवा उपलब्ध कराने की दिशा जरूरी पहल की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में भीषण गर्मी से प्रभावित व्यक्तियों को गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयत्नशील है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने संस्थान में सभी जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध रखने को कहा गया है।
अस्पतालों में इलाज के लिए होगा डेडिकेटेड वार्ड--
सिविल सर्जन ने कहा कि लू से ग्रसित गंभीर मरीजों के इलाज के लिए प्रमुख संस्थानों में डेडिकेटेड वार्ड बनाए जाएंगे। 24 घंटे चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ वार्ड में प्रतिनियुक्ति किए जाएंगे। वार्ड में आवश्यक औषधि व उपकरण उपलब्ध रहेंगे। लू पीड़ित व्यक्ति की हर्टबीट , ब्लड प्रेशर, सांस की गति , दिमागी हालत पर समुचित नजर बना कर रखने का निर्देश संबंधित चिकित्सकों को दिया गया है।
बचाव संबंधी उपायों के प्रति लोगों को किया जायेगा जागरूक--
डीपीएम संतोष कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी व लू के मद्देनजर सभी एंबुलेंस में एयर कंडीशन की क्रियाशीलता ऑक्सीजन व आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता की समीक्षा की जा रही है। अस्पतालों में समुचित प्रकाश, पंखा, कूलर, शुद्ध पेयजल व अन्य सुविधा सुनिश्चित कराने की पहल की जा रही है। भीषण गर्मी व लू से बचाव को लेकर जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने की जानकारी उन्होंने दी।