ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
अररिया जिला
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य झा के नेतृत्व में पूर्व विधायक भाजपा परमानंद ऋषिदेव के आवास पर संविधान निर्माता डा भीम राव अम्बेडकर जयंती पर संगोष्ठी आयोजित हुआ। जिसमें प्रभारी खोखा बाबू, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, जयरानी यादव, अध्यक्ष संतोष सुराना, अविनाश सिंह, प्रताप मंडल, नवीन यादव,रंजीत कुमार दास,कार्यालय मंत्री नीरज झा, पूर्व पार्षद संजीव मुच्चु, सहित दर्जनों भाजपा नेता कार्यकर्ता थे मौजूद। विधायक श्री ऋषिदेव नेता बताया कि डा अंबेडकर जी ने कहा था कि मैं मूर्ति मैं नहीं किताब में हूं। मुझे पढ़ने की जरूरत है पूजने की नहीं।