मेहर प्रवीण 81.2 प्रतिशत
अररिया जिला।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी होते ही इंटरनेट की धीमी गति के बीच काफी मशक्कत से छात्र-छात्राओं ने अपना रिजल्ट देखा रिजल्ट देखने के साथ ही एसजी टीचिंग सेंटर फारबिसगंज के बच्चों के चेहरे खिल उठे संस्थान के शत प्रतिशत बच्चे पूर्व की भांति संस्थान का गौरव बढ़ाते हुए बेहतर बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने में सफल हुए।
निदेशक राशिद जुनैद ने बताया कि मैहर 407अंक, अबुतल्हा 364 अंक, मंजर 348 अंक, दिलशाद 347 अंक, नाजरीन 347 अंक, रूकसार 343 अंक, रौशन 321 अंक, नर्गिस 312 अंक, तबस्सुम, नीरज, अलबक्स, मैहर, निखिल, विनय, सुलोचना, शाहीन, प्रियांशु, समीर,जाहिद, निशार, नेहा, सोहैल, नीरज, आदिल, जाबिर, रहमत, गजाला,रेहान, राजकुमार, शहनवाज, रेशमा, जुनैद, महताब, अनुज, सजामुल, आदि बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफल हुए! छात्र-छात्राओं की सफलता पर शिक्षक भविष्य यादव, मेराज अंसारी, आनंद श्रेय, मनीष केसरी, अभिषेक झा, अलीमुल हक, रोहित कुमार, विनय देव, अभिलाषा कुमारी, विशाल प्रियदर्शी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई दी।