पटना सिटी, 01 अप्रैल रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी द्वारा पटना सिटी स्थित सदर्गली में श्री श्री काठ की देवी जी के प्रांगण में वाटर प्युरीफ़ायर सहित प्याऊ जल की व्यवस्था रोटरी मंडल 3250 के सहयोग से आम जानता को समर्पित किया गया किया गया।
रोटरी 24/25 के नवनियुक्त मंडलाध्यक्ष रो बिपिन चचान, अध्यक्ष रो अमित आनंद , सचिव रो रवि शंकर प्रीत , चेयरमैन रो राजेश बल्लभ , रो बिजय कुमार यादव , मंदिर समिति के अध्यक्ष रो कृष्ण कुमार यादव , रो अनंत अरोड़ा , रो ए अन बनर्जी , रो विष्णु झुनझुनावाला , रो अमित सिंह , रो पंकज गुप्ता , रो रितेश यादव , रो कवि सेनी , रो रव्यांशु प्रीत , राजेश धनराज , मो आसिफ़ , मो महताब अहमद , जगगनाथ कुमार सहित सभी सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
रवि धवन , गोपाल जयसवाल , संजय यादव , राजकुमार सहित सभी मंदिर समिति के अधिकारीगण के सहयोग एवं उपस्थिति से कार्यक्रम सफल रहा ।
भवदीय
रो अमित आनंद
अध्यक्ष
रो रवि शंकर प्रीत
सचिव
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.