छातापुर(सुपौल) मुख्यालय के प्रखण्ड कार्यालय में सोमवार को शिक्षा पदाधिकारी....का भव्य रूप से समारोह आयोजित कर विदाई दी गई. प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के विदाई समारोह के अवसर पर पनोरमा पब्लिक स्कूल की छात्राओ ने एक से बढ़कर एक लोक गीत पर नृत्य व नाटक प्रस्तुत कर सभी लोगो के मन को मोह लिया.
इस मौके पर विदाई समारोह में सभी लोगो को संबोधित करते हुए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य(कला)कार्यक्रम देखकर मन गदगद हो गया. उन्होने कहा की कोशी क्षेत्र के छातापुर की बच्चो में कला व प्रतिभा की कोई कमी नही हैं बस इनसबों के प्रतिभा को निखारने के लिए एक विशेष मंच मिलने की जरूरत हैं.
विदाई समारोह में लोक गीत के अलावा बिहार के लोक आस्था महापर्व छठ पूजा के भी भक्ति गाने पर छात्राओ ने नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दी.
वही कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी...के साथ प्रखण्ड प्रमुख आशिया देवी प्रमुख प्रतिनिधि अजय सरदार पनोरमा पब्लिक स्कूल के प्राधानाचार्य श्री अरूण झा,नृत्य शिक्षक कुन्दन सिंह,नीतीश झा,गुलजारी मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद थें।।