Header Ads Widget

अररिया जिले की बेटी टीना झा ने अमेरिका के सिएटल में आयोजित ब्यूटी कांटेस्ट में लहराया परचम




फारबिसगंज शहर के वार्ड-17 निवासी और सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर यतीन्द्र नाथ झा की बेटी टीना झा को अमेरिका में आयोजित मिसेज इंटरनेशनल अमेरिका में फर्स्ट रनरअप का खिताब मिला है। मूल रूप से फारबिसगंज के रमै की रहने वाली टीना दो बच्चों की मां है। टीना वैसी महिलाओं के लिए उदाहरण हैं, जो शादी के बाद सपने देखना छोड़ देती हैं। वे कहती हैं सपने देखना कभी बंद न करें, पता नहीं सपने कब सच हो जाएं। 




सपने देखने के लिए कोई उम्र नहीं होती है बल्कि सच्ची लगन हो तो सपने पूरे होते ही हैं। अमेरिका के सिएटल शहर में सम्पन्न हुए ब्यूटी कांटेस्ट में न सिर्फ शामिल हुईं, बल्कि 63 प्रतिभागियों के साथ चार राउंड तक का सफर पूरा किया। तब जाकर पांचवें राउंड में दो दिन तक अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके बाद उन्हें फर्स्ट रनरअप का खिताब मिला। उन्हें यह खिताब 1997 की मिस वर्ल्ड रहीं डायना हेडन ने पहनाया। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पति नवीन झा के अलावे सभी रिश्तेदारों और कोच लिजा वर्मा को दिया।