अररिया(फारबिसगंज)
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी मई महीने में होने वाले द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह की सफलता को लेकर स्थानीय विजडम इंस्टीट्यूट फारबिसगंज में एसोसिएशन के संस्थापक राशिद जुनैद की अध्यक्षता में कोचिंग संचालकों की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक का सफल संचालन प्रखंड सचिव अवतार के द्वारा किया गया। बैठक के संदर्भ में प्रखंड संरक्षक सोनू कुमार शर्मा व उपाध्यक्ष सविता ठाकुर ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी मई महीने में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रत्येक कोचिंग के टॉप- 03 मेधावी बच्चों को एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा! वही नरपतगंज प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव एवं सचिव पिंटू झा ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक, खेल, कला, कराटे, कंप्यूटर एवं अन्य शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं सम्मानित होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित कर उन्हें उच्तर शिक्षा हेतु बढ़ाने के साथ-साथ उनकी रूचि के आधार पर सही मार्गदर्शन देना है। ताकि यह बच्चे आगे बढ़कर क्षेत्र एवं देश के मान को बढ़ाने में अपनी अहम सहभागिता निभा सके।
कार्यकारिणी सदस्य मिकाइल अंसारी व अजय आनंद ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में अररिया जिला के अलावे अन्य जिलों के लगभग 150 कोचिंग संस्थानों के 500 से अधिक बच्चों के शामिल होने की संभावना है।वही इस मौके पर मुख्य रूप से गुरुदेव कुमार श्री प्रसाद कारपत, घनश्याम शाह, आशुतोष कुमार, मो० निजामुद्दीन, रोहित कुमार राज, अजय आनंद, नीतीश कुमार भारती, शमी अहमद, हीरा कुमार मोहित हिकमत भूषण कुमार साह, मो० एहसान, रंजीत यादव, ओम प्रकाश मेहता, पिंटू कुमार झा, सविता ठाकुर, सोनी चौधरी सहित अन्य कोचिंग संचालक उपस्थित थे।