Header Ads Widget

बिहार मिलेट्स कॉन्फ्रेंस एवं एक्सपो में लोक पंच की नाट्य प्रस्तुति किसमें कितना है दम




बिहार मिलेट्स कॉन्फ्रेंस & एक्सपो में लोक पंच की नाट्य प्रस्तुति . . .

किसमें कितना है दम

स्थान : ऊर्जा ऑडिटोरियम, राजबंशी नगर, पटना
दिनांक : 29 अप्रैल 2023 





कथासार
आज बाजारवाद और रसायानिक युग में मनुष्य अपने स्वास्थ को लेकर बहुत हीं गंभीर रहते हैं। अपने आहार में पोष्टीकता को बनाये रखने के लीये तरह- तरह के खाद पदार्थ जो बाजार में उपलब्ध है, उसे प्रयोग में लाते है फिर भी वे स्वस्थ नहीं रह पाते, दरअसल उन्हें मालूम ही नहीं है कि किस खाद पदार्थ में क्या और कितने मात्रा में न्यूट्रेशन है। 




इसी विषय पर लोक पंच के कलाकारों ने एक नाटक,  किसमें कितना है दम के माध्यम से लोगों को स्वस्थ और पोष्टीक खाद -पदार्थ के बारे में बताया। इस नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि हमारे पूर्वज मिलेटस जैसे बाजरा, मडुआ, क्रिओनी, चीना, कुटकी, सामा आदि अन्न उगाते थे जो न्युट्रेशन प्रोटीन, काब्रोहाइड्रेड आदि से भरपूर रहता था, जिसके कारण वे लोग आज के अपेक्षा अधिक स्वस्थ रहते थे। 




आज हमें फिर से उन अनाजों को उगाने की आवश्यकता है। इसके लिए उत्पादन के साथ-साथ उपभोगता को भी जागरूक होना होगा।
सरकार हर संभव प्रयास में लगी है कि मिलेटस खाद्य पदार्थों की खेती अधिक से अधिक हो पर जब तक आम जनता आगे नहीं बढ़ेगी ये कार्य आसान नहीं होगा। 




कलाकार
रजनीश पांडे, प्रियंका सिंह, कुनाल कुमार, अरविन्द कुमार, अनिशा, रजनीश, अभिषेक राज, राम प्रवेश, शिशिर, एवं मनीष महिवाल।
प्रॉपर्टी : मिताली
मेकअप : प्रियंका
कॉस्टयूम : रितिका 
प्रस्तुति नियंत्रक : रजनीश पांडे 
लेखक : इश्तियाक अहमद
निर्देशक : मनीष महिवाल