31 मार्च, 2023, पटना, बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ की 285वीं निदेशक बोर्ड की बैठक प्रयाग सहनी की अध्यक्षता में संघ मुख्यालय, मीन भवन, पटना में सम्पन्न हुई। बैठक में बिहार एवं झारखण्ड से आए संघ के निदेशक बोर्ड के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में आए अध्यक्ष एवं निदेशक बोर्ड के सदस्यों का स्वागत प्रबंध निदेशक, ऋषिकेश कश्यप ने किया।
बैठक में प्रयाग सहनी ने राहत - सह - बचत योजनांतर्गत प्रति मछुआरा से 1500 रूपये जमा कराए जाने पर रोक लगाने, राज्य के 15 लाख मछुआरों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत मछुआरों के लिए सामूहिक जनता व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा एवं विशेष आकस्मिक बीमा योजना, मत्स्य फसल बीमा योजना लागू करने एवं परंपरागत मछुआरों की सूची जारी करने की मांग सरकार से की।
राष्ट्रीय व बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक, ऋषिकेश कश्यप ने संघ की उपलब्धियों के बारे में बैठक में उपस्थित सदस्यों को विस्तारपूर्वक कहा की केन्द्र सरकार ने मत्स्य मंत्रालय, सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड के तर्ज पर मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड को निर्गत करने का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत 20 हजार 50 करोड़ रूपये की योजना, फिशरीज़ एवं एक्वाकल्चर इन्फास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के अंतर्गत 7 हजार 520 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है। फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी की तर्ज पर मत्स्यजीवी सहकारी समितियों को लाभ देने का निर्णय केन्द्र सरकार के द्वारा लिया गया है।
राष्ट्रीय मखाना दिवस, डॉल्फिन दिवस एवं मछुआरा दिवस का आयोजन हेतु अधिसूचना निर्गत करवाया गया है। जल संसाधन विभाग के अधीन जलाशयों का हस्तांतरण मत्स्य विभाग में करवाया गया है।
आज की बैठक में लालो सहनी, अशोक कुमार चैधरी, कपिल देव सहनी, अरूण सहनी, इन्दर मुखिया, प्रदीप कुमार सहनी, राकेश कुमार, कुमार शुभम, सानिध्या राज, अभिलाष कुमार, शिव नन्दन प्रसाद, मीनाक्षी कुमारी, पद्मजा प्रियदर्शनी, निरंजन कुमार, शिवानी देवी, विशेष आमंत्रित सदस्य, नीरज कुमार, नरेश प्रसाद सहनी, धमेन्द्र सहनी, मदन कुमार, ब्रजेन्द्र नाथ सिन्हा, वीणा सिन्हा, नरेश सहनी, अजेन्द्र कुमार, दिनेश सहनी एवं मीडिया प्रभारी जय शंकर उपस्थित रहें।