Header Ads Widget

विजडम इंस्टीट्यूट ली अकादमी रोड फारबिसगंज के प्रथम वर्ष में छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान और आर्ट्स संक्राय में बेहतर प्रदर्शन कर संस्थान के गौरव को बढ़ाया




अररिया जिला /फारबिसगंज

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

विजडम इंस्टीट्यूट ली अकादमी रोड फारबिसगंज के प्रथम वर्ष में छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान और आर्ट्स संक्राय में बेहतर प्रदर्शन कर संस्थान के गौरव को बढ़ाया है। निदेशक राशिद जुनैद ने बताया कि संस्थान की स्थापना मार्च 2022 में हुई। और मात्र कुछ महीनों में बच्चों को 11वीं और 12वीं की संयुक्त तैयारी करवा कर परीक्षा के लिए तैयार किया गया। जिसमें विज्ञान संकाय की आयशा अख्तर को 383 अंक, जिया कुलसुम 375 अंक, साबिया कौशर 366 अंक, स्वीकृति राज 357, गुलजार 307 अंक प्राप्त हुए। 




वही कला संकाय में खुशी प्रवीण 386 अंक, सागर कुमार 365 अंक, अमरजीत कुमार 365 अंक, नाजिश शादाब 356 अंक, शगुफ्ता 355 अंक, साद 345 अंक, कन्हैया सिंह 342 अंक, कुमकुम राय 332 अंक, अभिषेक मेहता 328 अंक, आसिफ 321 अंक, आशु इमरान 317 अंक, समीर 320 अंक, श्रुति 307 अंक लाकर संस्थान के शिक्षकों का मान बढ़ाया है। इतने कम समय में बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में हमारे बच्चे जिला एवं राज्य स्तर पर संस्थान को गौरवान्वित करने का कार्य करेंगे जिसके लिए बच्चों को लगातार बेहतर मार्गदर्शन में तैयारी करवाई जा रही है।





विजडम इंस्टीट्यूट के विज्ञान संकाय में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण बच्चे