अररिया, Son of Simanchal Gyan Mishra
जिले के कुठहरा,पंचायत - मजरख़ की एक किसान परिवार की बेटी ने वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त की एस डी एम ग्रुप के संस्थापक सह समाजसेवी संजय कुमार मिश्रा उनके गांव पहुंच बच्ची निशा रॉय से मिलकर उन्हें 10 ग्राम चांदी का सिक्का ओर चांदी का कलम एक डायरी ओर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए और बच्ची निशा रॉय का हौसला बुलंद किए श्री मिश्रा लगातार बच्चों के उत्साह को मजबूती प्रदान करने खेल मैं भी पहुंच बच्चे को खेल सामग्री देकर उनका उत्साह को मजबूती प्रदान करते आ रहे हैं ओर यही नहीं श्री मिश्रा जिले के टॉपर बच्चे से मिल उनको सम्मानित करते हैं ।
इसी प्रकरण में श्री मिश्रा रमाकांत चन्द्रकला महाविद्यालय बरदाहा - सिकटी, अररिया पहुंच कर महाविद्यालय के चेयरमैन के साथ महाविद्यालय के कर्मी के साथ बैठ सभी टॉपर बच्चे की जानकारी लिए ओर उन्हें श्री मिश्रा लगातार सम्मानित करते आ रहे हैं छात्रा निशा रॉय, पिता - शिव प्रसाद राय,ग्राम - डैनिया कुठहरा,पंचायत - मजरख़ की एक किसान परिवार की बेटी ने 431 (86%) अंक ला महाविद्यालय सहित पूरे प्रखंड में वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त की हैं। उनके पिता एक साधारण सा किसान हैं। उनकी माता कुशल गृहणी हैं। निशा ने अपनी पढ़ाई रमाकांत चन्द्रकला महाविद्यालय से अपने गांव में रह कर ही पूरी की। उन्होंने बताया की आगे की पढ़ाई B.Com ओर उसके बाद बैंकिंग क्षेत्र में जाने की इक्षा जताई । इस सफलता के लिए निशा ने अपने माता पिता एवं शिक्षकों का अहम योगदान बताया । समस्त महाविद्यालय ने निशा को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रमाकांत चन्द्रकला एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक उज्ज्वल आनंद ने एस डी एम ग्रुप के संस्थापक संजय कुमार मिश्रा को इस कार्य के लिए धन्यवाद देते इस सफलता के लिए महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राओं को बधाई दिया।।