Header Ads Widget

मदनपुर में रामलला के जन्मोत्सव में सड़क पर उमड़ा जनसैलाब, रामनवमी के अवसर पर रामभक्तों ने निकाली भव्य शोभा




SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

अररिया प्रखंड के मदनपुर मद्नेश्वर धाम के सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब, झांझ और करताल के मधुर झनकार और बाजार से लेकर गांव तक में गूंजता श्रीराम का जयघोष, इस कड़ी धूप में भी कुछ ऐसा ही भक्तिमय नजारा था , बैंडबाजा के साथ निकाली गई शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालु बच्चे व युवक बजते ढाक की थाप पर जोश व उमंग के साथ थिरक रहे थे। दूसरी ओर शोभा यात्रा जुलूस में शामिल श्रद्धालु राम लला से संबंधित भक्ति संगीत पर झूमते दिखे। 

इस शोभा यात्रा में बैंडबाजा के अलावा नृत्य, राम दरबार से सजी झांकी विशेष रुप से आकर्षण का केन्द्र बने रहे। बाबा मद्नेश्वर नाथ के प्रांगण में बने राम जानकी मंदिर से महंत विवेकानंद भारती द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद सज-धज कर निकली रामचंद्र की शोभा रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साह व जज्बा देखने लायक था। शोभा यात्रा में शामिल सारे युवा केसरिया रंग के वस्त्र में रंगे हुए थे।शोभा यात्रा में युवाओं के हाथ बड़ी संख्या में भगवा झंडा पुरे शहर में आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं शोभा यात्रा में डंडा, गदा व तलवार के निपुण कलाकार जगह जगह रुक रुक कर पारंपरिक शस्त्र कौशल का प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान भीड़ के बीच से निकलते गगनभेदी जय हनुमान, जय श्रीराम के नारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा।



शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने की फूलों की वर्षा

भगवान राम की शोभा यात्रा जैसे जैसे विभिन्न मार्गो से गुजरता गया स्वागत मे खड़े श्रद्धालु पुष्प वर्षा करते रहे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये थे। मदनपुर के विभिन्न मार्गो पर जगह जगह पुलिस पदाधिकारी के अलावा विशेष बल की भी तैनाती की गई थी। 

बाल राम दरबार की झांकी ने मोहा लोगों का मन जुलूस में सबसे आगे रथ पर सवार बाल रुपी राम-जानकी की झांकी ने मदनपुर वासियों का मन मोह लिया। राम दरबार को जीवित करती राम सीता लक्ष्मण एवं हनुमान के रुप धारण किए बच्चो की सुंदरता देखते ही बनती थी। वहीं शोभा यात्रा में बाइक सवार युवा श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी ज्यादा थी। अपनी मोटरसाईकिलों पर सवार भगवा वस्त्र धारी युवा जय श्री राम जय श्री राम के नारे लगाते थकते नहीं दिख रहे थे।