- सदर अस्पताल में मंगलवार व शुक्रवार को होगा मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन
- आंखों से जुड़ी सभी समस्याओं की समुचित जांच के साथ इलाज का होगा इंतजाम
- जागरूकता व उचित इलाज से अल्पदृष्टि व दृष्टिहीनता पर प्रभावी नियंत्रण का होगा प्रयास
अररिया, 03 मार्च ।
Son of Simanchal, Gyan Mishra
जिलावासियों को आंखों से जुड़ी समस्याओं से निजात दिलाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर जिले के प्रमुख अस्पतालों के साथ सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में आंखों की जांच व इलाज का इंतजाम उपलब्ध है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष पहल करते हुए सदर अस्पताल में हर मंगलवार व शुक्रवार को मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन की सेवा का संचालन शुरू किया गया है। ऑपरेशन कराने वाले मरीजों के लिये जरूरी दवा, उनके आवास, खाना सहित मरीजों को चश्मा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन
जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। रोगियों को ऑपरेशन से जुड़ी सेवा प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को उपलब्ध हो सकेगा। इसे लेकर सदर अस्पताल में 10 बेड क्षमता वाले विशेष वार्ड को चिह्नित किया गया है। ऑपरेशन कराने वाले मरीजों के लिये रहने, खाने पीने, जरूरी दवा व चश्मा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। इतना ही नहीं अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से आंखों से जुड़े संक्रमण, कार्टेक्स संबंधी समस्या सहित अन्य बीमारियों के इलाज की सुविधा आम मरीजों को उपलब्ध कराये जाने की जानकारी उन्होंने दी।
कई कारणों से बढ़ रहा है नेत्र संबंधी समस्या
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान दौर में कई कारणों से आंखों से जुड़ी समस्या तेजी से बढ़ रही है। उम्र अधिक होने पर मोतियाबिंद सहित निकट व दीर्घ दृष्टि दोष से जुड़ी समस्या बेहद आम है। वर्तमान दौर में अत्यधिक तनाव, अनियमित खान-पान, वातावरण से जुड़ी समस्या, डायबिटीज, डिजीटल स्क्रीन यानी लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल, टेलीविजन स्क्रीन पर अधिक समय बिताने के कारण कम उम्र में ही लोग अल्पदृष्टि व दृष्टिहीनता का शिकार हो रहे हैं। लिहाजा आंखों की सेहत का समुचित ध्यान रखना जरूरी हो चुका है।
जागरूकता व इलाज से अंधापन से बचाव संभव
एसीएमओ डॉ राजेश कुमार ने बताया कि आंख हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। अल्पदृष्टि व दृष्टिहीनता के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमें अपने आंखों की सेहत के प्रति गंभीर होना होगा। जागरूकता व उचित इलाज से अंधापन व अल्पदृष्टि से जुड़ी समस्या से काफी हद तक बचा जा सकता है। इसे लेकर सदर अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के साथ-साथ आंखों से जुड़ी समस्या के इलाज को विभागीय स्तर से समुचित प्रबंध किया गया है। जो आंखों से जुड़ी विभिन्न तरह की समस्या झेल रहे आम लोगों के लिये बेहद फायदेमंद साबित होगा।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.