Header Ads Widget

मुख्य पार्षद विजय मिश्रा सांसद प्रदीप सिंह जी के साथ नगर के विकास को लेकर भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय श्री हरदीप सिंह पुरी जी मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्या कराया अवगत



SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

अररिया । माननीय मंत्री, भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय श्री हरदीप सिंह पुरी जी से शिष्टाचार मुलाकात कर अररिया नगर के विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया। माननीय मंत्री जी ने अररिया नगर परिषद के विकास में शत् प्रतिशत सहयोग का आश्वासन दिया ।