- -कालाजार प्रभावित जिले के आठ प्रखंडों में सोमवार से होगा छिड़काव
- -अभियान की सफलता को लेकर छिड़काव कर्मियों को किया गया है प्रशिक्षित
- -60 दिनों तक चलेगा अभियान, आठ प्रखंड के 83 गांवों में होगा छिड़काव
अररिया, 18 मार्च ।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर प्रथम चक्र के छिड़काव का कार्य आगामी सोमवार से शुरू होगा। इसे लेकर प्रखंडवार छिड़काव कर्मियों को खासतौर पर प्रशिक्षित किया गया है। प्रथम चरण के छिड़काव के लिये जिले के 08 प्रखंड अंतर्गत 70 पंचायत के 83 गांवों को चिह्नित किया गया है। विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक 60 दिवसीय इस अभियान के क्रम में जिले के 01 लाख 47 हजार 289 घरों में सिंथेटिक पैराथायराइड दवा का छिड़काव किया जायेगा। इससे जिले की 07 लाख 41 हजार आबादी लाभान्वित होगी ।
छिड़काव के प्रति लोगों को किया जायेगा जागरूक
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कालाजार के मामले लगभग खत्म होने की स्थिति में पहुंच चुके हैं । उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में जहां जिले में कालाजार के 77 मामले सामने आये थे। वहीं वर्ष 2021 में इसकी संख्या घट कर 22 पर जा पहुंची है।
उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 2022 में जिले में कालाजार के महज 18 मामले सामने आये। डीवीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले के सिकटी प्रखंड को छोड़ कर शेष आठ प्रखंड के चिह्नित गांवों में इस बार छिड़काव किया जाना है। सिकटी में बीते तीन साल से कालाजार का एक भी मामला सामने नहीं आने की जानकारी उन्होंने दी। उन्होंने बताया कि प्रभावित गांवों में सिंथेटिक पैराथायराइड दवा का छिड़काव किया जाना है। छिड़काव कर्मियों की समुचित मदद की अपील उन्होंने आम लोगों से की। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर प्रखंडवार कर्मियों को जरूरी प्रशिक्षण दिया गया है। प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में संबंधित कर्मियों को जरूरी सुझाव व निर्देश दिये गये हैं।
ग्रामीणों को दी जायेगी छिड़काव की पूर्व जानकारी
वीडीसीओ ललन कुमार ने बताया कि छिड़काव अभियान की सफलता को लेकर चिह्नित गांवों में जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। संबंधित क्षेत्र की आशा व एएनएम द्वारा लोगों को छिड़काव संबंधी पूर्व सूचना मुहैया कराई जायेगी। निर्धारित मापदंडों के अनुरूप, घर व कमरों के छह फीट ऊंचाई तक, गौशाला व रसोई घर की पूरी दिवाल पर छिड़काव को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।
अभियान के अनुश्रवण को लेकर जिला व प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम गठित की गयी है।
छिड़काव के दौरान इन बातों का रखें ख्याल :
- - छिड़काव के पूर्व घर की अन्दरूनी दीवार की छेद/दरार बंद कर दें
- - घर के सभी कमरों, रसोई घर, पूजा घर, बथान एवं गोहाल आदि के अंदरूनी दीवारों पर छह फीट तक छिड़काव अवश्य कराएं।
- - छिड़काव के पूर्व भोजन सामग्री, बर्तन, कपड़े आदि को घर से बाहर कर दें
- - ढाई से तीन माह तक दीवारों पर लिपाई-पोताई ना करें, इससे कीटनाशक (एसपी) का असर बना रहे।
- - अपने क्षेत्र में कीटनाशक छिड़काव की तिथि की जानकारी आशा दीदी से प्राप्त करें।