आज दिनांक 12/03/2023 को सालिमपुर अहरा, पटना के वासियों द्वारा एक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि पटना की मेयर श्रीमति सीता साहू थी, उनके साथ पटना की उपमेयर रेशमी चंद्रवंशी एवं कई वार्ड के पार्षद भी उपस्थिति थे, उपस्थिति वार्ड पार्षदों में, श्री संजीव आनंद, राजकुमार गुप्ता, सतीश गुप्ता, कैलाश यादव, डा. आशीष सिन्डा, इन्द्रदीप चंद्रवंशी।
इन सभी का एक साथ आना पटना नगर निगम की नयी ऊर्जा को उजागर करता है। कार्यक्रम में सबो ने अपने विचारो से अवगत कराया। कार्यक्रम का आयोजन श्री शिवचंद्र प्रसाद ने किया। इनके साथ मुहल्लावासियों में श्री सुनील सिंह, राजकिशोर सोनू, शिव प्रसाद सिह, ललन मिश्र, नीलेश्वर मिश्र, उषा मिश्रा, अनिल गिलान की सहभागिता को नज़र अंदाज करना मुनासिव नहीं है।
मेयर महोदया ने अपने वक्तत्व में इस बात पर जोर दिया कि मेरे साथ आप भी दो कदम बढ़ाये, अपना पटना सबसे सुन्दर बनाऊँगी, जिस नाले के उद्धार की बात आप करते है मैं जल्द से जल्द उसे पूरा करूँगी।
सुनील जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.