पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज जानकारी के अनुसार बुधवार को खिरीमोड़ थान क्षेत्र के मेरा पतौना पंचायत के निरखपुर गांव निवासी वेद प्रकाश के छोटे पुत्र आकाश ने शाम को लोवाई नदी पर कुछ काम से गया था। आकाश ने जैसे ही नदी पर पहुंचा ही था गिरे करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से जोरदार झटका लगा वह वही गिर गया। जबतक वहां खड़े लोगों की नजर पड़ती तबतक काफी देर हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया। मौत की खबर सुन इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।गांव के लोग दौड़ते भागते उनके घर पहुंचें। जहां उसका अंतिम संस्कार समदा घाट पर किया गया।