Header Ads Widget

पैक्स अध्यक्ष व बैंक कर्मियों ने किया होली मिलन



मधुबनी से आशीष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों ने को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मियों के साथ सौहार्द के बीच किया होली मिलन। बैंक परिसर में मंगलवार को आयोजित इस मिलन समारोह का नेतृत्व रामदेव यादव ने किया। इस कार्यक्रम में बैंक प्रबंधक विकास झा के अतिरिक्त दर्जनों कर्मी व प्रतिनिधि शामिल थे। प्रबंधक ने श्री झा ने जनप्रतिनिधियों से गले मिल शुभकामनाएं दीं। जनप्रतिनिधियों ने इस मिलन समारोह के माध्यम से अपने -अपने क्षेत्र व प्रखंड वासियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अन्य समाजसेवी ग्रामीण जनता भी मौजूद थे। लोगों ने एक दूसरे को अबीर -गुलाल लगाकर सौहार्द व मिलन का परिचय दिया। मिठाई खिलाकर होली की बधाई दी।

    मौके पर रामदेव यादव, भागवत यादव, गणेश कुमार यादव उर्फ भोला यादव, मुखिया अजय कुमार साहू, विनय मिश्रा, प्रमोद कुमार प्रभाकर, चन्द्रवीर साह, शंभू यादव, देवकुमार यादव, समेत दर्जनों कर्मचारी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।