Header Ads Widget

21 मार्च को पटना के ज्ञान भवन में दसवां बिहार उद्यमिता सम्मेलन का होगा आयोजन।

वीडियो देखें 👆


21/03/2023 को पटना के ज्ञान भवन में दसवां बिहार उद्यमिता सम्मेलन का आयोजन हो रहा है, जिसमे करीब 1000 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। सम्मेलन का उद्घाटन डॉ अशोक चौधरी जी (माननीय भवन निर्माण मंत्री, बिहार) एवं श्री आलोक कुमार मेहता जी (माननीय राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, बिहार) के द्वारा होगा। वर्ष 2014 से अब तक इस सम्मेलन मे बिहार में उद्यमी एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने वाले अनेकों ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, जिनमे पहला उद्यमिता सम्मेलन (जिसका मुख्य केंद्र ईननोवेसन एवं इनकुबेसन को बढ़ावा देने वाला स्टार्टअप यात्रा), द्वितीय बिहार उद्यमिता सम्मेलन (माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा बिहार में स्टार्टअप कमेटी का गठन), तृतीय बिहार उद्यमिता सम्मेलन (उद्यमीयों के लिए 500 करोड़ के सीड फंड का गठन), चतुर्थ बिहार उद्यमिता सम्मेलन (माननीय मंत्री जी के द्वारा बिहार में स्टार्टअप पॉलिसी का विमोचन, जिसकी वजह से बिहार देश का पहला राज्य बना जिसकी अपनी स्टार्टअप नीति हो)। 
पाँचवा बिहार उद्यमिता सम्मेलन (2018) का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक जी के द्वारा भी हो चुका है। 

2014 से शुरू हुआ ये सम्मेलन हर साल की भाति 21 मार्च को दसवीं बार मनाया जाएगा, इस साल के सम्मेलन में बिहार के हर जिले से चयनित उद्यमीयों को जिला उद्यमी पुरुषकार एवं कृषि उद्यमी पुरुषकार दिया जाएगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आमंत्रित डेलीगेट को व्यवसाय बढ़ाने एवं समुचित विकास के विभिन्न रास्तों के बारे में जानकारी दी जाएगी जिसमे नवीनतम तकनीकों के इस्तेमाल, मार्केट रिसर्च, मार्केट एनालिसिस, विभिन्न सरकारी योजना की जानकारी, इत्यादि शामिल है। इस सम्मेलन में माननीय मंत्री जी के अलावा नीति आयोग की चीफ मुख्य सलाहकार, महिला ससक्तिकरण, अन्ना रॉय, अमरीकी कॉनसूलेट की कॉनसुलर जनरल Ms Melinda Pavek, वर्ल्ड बैंक, पद्मश्री, वेन्चर कैपिटलिस्ट, GIZ के प्रोजेक्ट हेड, BJANA के अध्यक्ष, अर्थशास्त्री, समेत अमरीका, इंग्लैंड, मॉरीशस, इत्यादि देशों से विषेषज्ञ भी शामिल होंगे। इन सभी के अलावा अपने अपने क्षेत्रों के प्रतिष्ठित उद्यमी या बिजनस पर्सन उपस्थित रहेंगे। बिहार जो की एक कृषि प्रधान राज्य है, और कृषि क्षेत्र में यहाँ अपार संभावना है, इसलिए इस बार कृषि उद्यमिता पर ज्यादा ध्यान रहेगा और बिहार के किसानों और कृषि उद्यमी को कृषि उद्यमी पुरुषकार भी दिया जाना है। इस सम्मेलन में जलवायु अनुकूल कृषि, प्राकृतिक खेती, के बारे में बताया जाएगा। 

इस सम्मेलन में हमारे हॉलैंड (नएडेरलैंड) चैप्टर की भी शुरुआत हो रही है जो की बिहार उद्यमी संघ का ग्लोबल कनेक्शन में एक मजबूत आयाम बनेगा। 

महिला सशक्तिकरण को दर्शाने के लिए दसवीं बिहार उद्यमिता सम्मेलन में मंच का संचालन महिलाओं के द्वारा ही होना है। 

यह जानकारी महासचिव अभिषेक कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी।