न्यूज़ डेस्क। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट जनाब सैय्यद फ़ख़रुद्दीन अशरफ का इंतक़ाल हो गया है। वह किछौछा दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन भी थे। किछौछा दरगाह शरीफ पूरे भारत और अन्य जगहों के हजारों तीर्थयात्री पूरे वर्ष जाते हैं। यह प्रसिद्ध सूफी संत साईंद मखधम शाह जहांगीर अशरफी के दरगाह के रूप में जाना जाता है।
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं किछौछा शरीफ के सज्जादानशीन सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ के निधन पर शोक जताया है। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अपर्ति की है।
बताते चलें हाल ही में मरहूम फ़ख़रुद्दीन अशरफ 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ नाटो के सदस्य देश तुर्की के दौरे पर गए हुए थे वहां विनाशकारी भूकंप से पीड़ित लोगों में मानवीय संवेदना की दृष्टि से राहत सामग्रियों का वितरण किया था।