SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
छातापुर(सुपौल) मुख्यालय के रामपुर स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल का पुड़े धूमधाम से मनाया जाएगा तीसरा वार्षिकोत्सव समारोह जिसकी सभी तैयारी पुड़ी कल ली गई हैं.
इस बाबत जानकारी देते हुए पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने बताया की पनोरमा पब्लिक के तीसरे वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडे(महराज)जी शिरकत करेंगे साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए बालीवुड हास्य कलाकार सुनील पाल जी भी आयेंगे,वही श्री मिश्रा ने आगे बताया की स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूली बच्चों के द्वारा नृत्य,गायिकी,पेटिंग समेत और भी कई विधाओ में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. इस मौके पर विद्यालय के प्राधानाध्यापक अरूण झा,सत्येन्द्र सिंह,तोसिफ ,जारा प्रवीण,छोटन मोदक,राहुल कुमार झा,नीतीश झा कुन्दन सिंह समेत विद्यालयकर्मी मौजूद थें।