- जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध करा कर बचाई जा सकती है उनकी जान : एसपी
- "लहू हमारा जन सेवा में” कार्यक्रम के तहत बिहार पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
- पुलिस अधिकारी व जवानों ने किया बढ़-चढ़ कर किया रक्तदान
अररिया, 27 फरवरी ।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
बिहार पुलिस दिवस के मौके पर “लहू हमारा जन सेवा में”कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल अररिया में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी व जवानों ने बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए रक्तदान किया। रक्तदान को लेकर सदर अस्पताल परिसर स्थित बल्ड बैंक में विशेष इंतजाम किये गये थे।
शिविर का उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक अशोक सिंह ने किया। पुलिस अधिकारी व जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने सबसे पहले रक्तदान किया। इसके बाद बारी-बारी से अन्य अधिकारी व पुलिस जवानों ने शिविर में भाग लेते हुए रक्तदान किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एसडीपीओ फारबिसगंज शुभांक मिश्रा, एसडीपीओ अररियापुष्कर कुमार, ब्लड बैंक के प्रभारी पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार, डीपीएम एड्स अखिलेश कुमार सिंह, काउंसेलर नीतेश कुमार, साइकारटिस्ट शुभम कुमार, स्टाफ नर्स कपिल सैनी, एलटी सुनील कुमार, बादल कुमार, मदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
जरूरत के वक्त लोगों को रक्त उपलब्ध होना जरूरी
रक्तदान शिविर के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस दिवस 2023 के मौके पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम के आयोजित किये जा रहे हैं। ताकि जनसहयोग को बढ़ाते हुए पुलिसिंग सेवा को बेहतर व प्रभावी बनाना हमारा लक्ष्य है। मौके पर बड़ी संख्या में महिला व पुरूष पुलिस अधिकारी व कर्मियों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि गंभीर , बीमारी, दुर्घटना सहित अन्य वजहों से लोगों को समय-समय पर रक्त की जरूरत पड़ती है।
जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध करा कर उनसकी जान बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में 65 पुलिस अधिकारी व कर्मियों ने रक्तदान किया। इसमें 13 महिला अधिकारी व जवान शामिल हैं। रक्तदान करने वाले सभी अधिकारी व जवानों धन्यवाद के पात्र हैं। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को 500 रुपये नगद व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया है।
रक्तदान हमारे स्वास्थ्य के लिेये लाभदायक
ब्लड बैंक के प्रभारी पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार ने बिहार पुलिस के इस बेहतरीन पहल को सराहा। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानव सेवा का सर्वोत्तम सर्वात्तम जरिया है। इससे न जाने कितने लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान का हमारे शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिये ये बेहद फायदेमंद है। इसलिये समय समय पर लोगों को रक्तदान कराते रहना चाहिये।
डीपीएम एड्स ने अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि ब्लड बैंक में 300 यूनिट ब्लड स्टोरेज की क्षमता है। स्टोरेज ब्लड जरूरत होने पर जिले के अन्य अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाता है। शिविर में सात यूनिट ब्लड ड़ संग्रह किये जाने की जानकारी उन्होंने दी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.