SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
अररिया । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित यात्रा समाधान यात्रा पर पहुंचे अररिया को लेकर भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए बताया पिकनिक यात्रा पर है मुख्यमंत्री। उक्त प्रकरण पर बिहार सरकार के मंत्री जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा से पूछें जानें पर बताया No comments
आपको बताते चले कि मंत्री संजय झा औपचारिक मुलाकात करने पहुंचे थे अररिया के चर्चित समाजसेवी परशुराम परिषद के संयोजक अजय झा से। मोके पर बखरी कालेज कुर्साकांटा के निदेशक त्रिलोक झा, पैनोरामा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा अररिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद विजय मिश्रा उप मुख्य पार्षद गौतम सा शाह,प्रेम मिश्रा जद यू जिला अध्यक्ष आशीष पटेल, नौशाद आलम, युवा मुखिया संतोष झा, लाल झा, पुर्व नगर पार्षद सुमित ठाकुर सहित दर्जनों समाजिक कार्यकर्ता थे मौजूद।