Header Ads Widget

नासरीगंज में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

 

विशेष जानकारी के लिए वीडियो देखें 👆
 

जिला संवाददाता / सासाराम 

रोहतास जिले के नासरीगंज नगर के धूस रोड स्थित नवदुर्गा आराध्य हास्पिटल के तत्वावधान में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सैंकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांचोपरांत योग्य एवं विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा महिला-पुरूष मरीजों को उचित परामर्श दिया गया। और इलाज किया गया। 

शिविर में कैंसर रोग की स्क्रीनिंग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, थायराइड, बोन टीबी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शूगर, गठिया और हृदय रोग से संबंधित, एक्सरे, ईसीजी और अन्य प्रकार की जांच की गई। कैंप में उपस्थित पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ॰ एनके आर्या ने बताया कि उक्त कैम्प का उद्देश्य ‌है कि दूर दराज के जो मरीज विभिन्न प्रकार की आवश्यक जांच से वंचित रह जाते हैं। उनकी जांच सरल तरीके से हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों को यदि संभव हुआ तो स्थानीय स्तर पर उनका इलाज किया जाता है। अन्यथा गंभीर स्थिति में उन्हें सही जगह पर रेफर कर दिया जाता है। 

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ॰ निर्मला कुमारी, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ॰ कमल कांत नाथ, जेनरल फिजीशियन डॉ॰ रवि रंजन इत्यादि ने शिविर में मरीजों की जांच की। मौके पर आराध्य अस्पताल के संरक्षक लाल बहादुर प्रसाद, मुन्ना कुमार, राजकिशोर, मो० मुजम्मिल, संतोष कुमार, मो० अमन, सोनू, मुरली कुमार, विनय कुमार, सबिता कुमारी और रामायण पासवान इत्यादि उपस्थित थे।