जिला संवाददाता / सासाराम
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित शहीद भगत सिंह वाचनालय में आगामी 17 फरवरी को पटना के बापू सभागार में प्रस्तावित स्व० कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक नगर स्थित शहीद भगत सिंह वाचनालय के प्रांगण में आहूत हुई। पर्यवेक्षक सह पार्टी के जिला महासचिव राजकिशोर सिंह की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मन्ना खां ने की।
जिसमें पंचायतों के अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। लोगों ने पुण्य तिथि की तैयारियों की समीक्षा एवं विस्तृत चर्चा की। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनों का आहवान किया गया कि वे अपने-अपने साधनों का इस्तेमाल करते हुए बड़ी संख्या में पटना के कार्यक्रम में शामिल हों। मौके पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला महासचिव प्रो० कामाख्या सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष जमील अख्तर, चंद्रभानू सिंह, उपमुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, मुकेश कुमार, मिंटू कुमार, भीष्म नारायण सिंह, जगदम्बा सिंह, दामोदर सिंह, मुनमुन सिंह और रामजीत सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.