न्यूज़ डेस्क। धनबाद से पटना आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के जेनरल डिब्बे में किसी ने एक युवक की लाश स्टील बॉक्स में डाल कर छोड़ दिया, इसकी जानकारी पुलिस को तब हुई जब ट्रेन पटना पहुंची और लावारिस हालत में एक स्टील बॉक्स बॉगी में पड़ा मिला। पुलिस ने जब बॉक्स खोला तो अंदर एक युवक की लाश पड़ी मिली।
पटना रेल पुलिस की ओर से धनबाद आरपीएफ और जीआरपी को दी गई सूचना में बताया गया है कि स्टील के चदरे का लगभग तीन फीट का बॉक्स है जिसमें एक युवक का शव बरामद किया गया है। मरने वाले की उम्र लगभग 25 साल और कद पांच फीट पांच इंच है। काला शर्ट और उसी रंग का जींस पहने हुए है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
गले में बंधी रस्सी से हत्या की आशंका
मृत युवक के गले में रस्सी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसकी गला घोंट कर हत्या के बाद शव को बॉक्स में रखकर ट्रेन के जनरल डिब्बे में रख दिया गया है। हालांकि, रेल पुलिस ने इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है।
इंजन के बाद तीन कोच जनरल के हैं। जनरल कोच में यात्रियों की काफी भीड़ रहती है। इसके बाद भी बॉक्स कहां और कैसे आया, इस बारे में फिलहाल आरपीएफ और जीआरपी बेखबर है फिर भी पुरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।