Header Ads Widget

एसएसबी 18वीं बटालियन ने धूमधाम से मनाया 52वां स्थापना दिवस



मधुबनी से आशीष झा लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

राजनगर मधुबनी स्थित एसएसबी 18वीं बटालियन ने शुक्रवार को 52वीं स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में कई तरह के खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस सैनिक सम्मेलन में कमांडेन्ट अरविंद वर्मा ने जवानों का हौसला अफजाई करते हुए बधाई दी। एसएसबी के गौरवशाली इतिहास की जानकारी देते हुए कहा कि सन 1962 में हुए भारत चीन युद्ध के बाद हालात से निपटने के लिए 20 दिसंबर, 1963 को एसएसबी की स्थापना की गई थी। फिर सन 1971 में असम के सलोनीबाड़ी में 18वीं बटालियन की स्थापना हुई थी। 

दुमका में नक्सल विरोध अभियान चलाने के बाद 2017 में इस बटालियन को राजनगर में पदस्थापित किया गया। इंडो-नेपाल सीमा के करीब 71 किलोमीटर की सीमा की सुरक्षा की जिम्मेवारी दी। सेवा, सुरक्षा और भाईचारे की भावना के साथ सीमा की सुरक्षा करना मूल उद्देश्य हैं। सीमा पर निगरानी कार्य का मॉनिटरिंग के लिए 17 बीओपी बनाये गए हैं। चूंकि भारत-नेपाल के बीच बेटी-रोटी का रिश्ता है, एवं दोनों देशों की खुली सीमा हैं। ऐसे में अवैध तस्करी को रोकने एवं देश विरोधी ताकतों से निपटने में कई चुनौतीयों का भी सामना करना पड़ता हैं। बाद में कमांडेंट समेत कई अन्य ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय समेत काफी संख्या में जवान मौजूद थे।