जय राजपूताना। जय मां भवानी
राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड की बैठक कार्यालय राजपुर चुंगी आगरा पर आयोजित की गई,बैठक की अध्यक्षता डा डी एस चौहान डिप्टी डायरेक्टर जालमा एवं संचालन श्री गजेन्द्र सिंह परमार ने किया, सर्व प्रथम महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण का बैठक की शुरुआत की गई ।
बैठक में सर्वसम्मति से मुकेश सिंह सिकरवार को शिक्षा प्रकोष्ठ का आगरा मंडल का अध्यक्ष चुना गया ज्ञात हो कि मुकेश सिंह सिकरवार विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए हैं और वह शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम कर रहे हैं श्री सिकरवार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश महामंत्री भारतीय किसान यूनियन भानु के आगरा मंडल अध्यक्ष एवं संयुक्त कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष भी है
बैठक में होली मिलन समारोह एवं नवनिर्मित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन पर 12 मार्च 2023 को नेहरू एनक्लेव पार्क में आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात श्री मुकेश सिकरवार जी को शिक्षक संघ का मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से माल्यार्पण कर स्वागत किया सम्मानित किया ,बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र सिकरवार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश परमार राष्ट्रीय सलाहकार समिति के चेयरमैन श्री पप्पू रावत महासचिव बिक्रम सिंह सिंह , मकरध्वज सिंह धाकरे, आर एस गहलोत, डॉ राकेश सिकरवार, राजेश जादौन, श्याम परिहार, थान सिंह, कैप्टन कमल सिंह ढाकरे, रामू भदोरिया ,पप्पू तोमर , नितिन धाकरे, संजय सिकरवार ,अनिल सिकरवार, सूर्यकांत चौहान अभय प्रताप सिंह दिव्यांशु सिंह राघव राजेश परमार पप्पू राघव विक्रम सिंह जादौन आर एस गहलोत डॉ राकेश सिकरवार गजेंद्र परमार राजेश जादौन थान सिंह नीरज राघव करण चौहान आदि उपस्थित रहे।।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.