"वैश्विक महामारी के चैम्पियनो का किया अभिनन्दन"
आज दिनांक 24-02-2023 को होटल चाणक्य पटना में स्वस्ति संस्था द्वारा स्टेट हेल्थ सोसाइटी एवं वित्तीय सहयोगी संस्था पैकर्ड के साथ कोविड 19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के उदेश्य से राज्य में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य दिनांक 16 जनवरी 2021 से विभिन्न चरणों में प्रारम्भ किया गया । जिसके अंतर्गत राज्य के लक्षित लाभार्थीयो के सफलतापूर्वक टीकाकरण एवं सराहनीय कार्य सम्पन्न किया जा रहा है।
इसी क्रम में राज्य के सभी जिलो से प्रतीक के रूप में चयनित कोल्ड चैन हैंडलर ए. एन. एम एवं आशा को राज्य स्तर पर श्री संजय कुमार सिंह, सचिव, स्वास्थय सह-कार्ययालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा सम्मानित किया गया।
बता दें की स्वस्ति एक वैश्विक संगठन है जो कमजोर समुदायों के लिए 100 मिलियन 'सुखद' दिन जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है संस्था भारत के कई राज्य एवं विभन्न देशो के सामाजिक तोर से निष्काषित, वंचित, गरीब एवं हासिये पर खड़े समुदाय के लिए कल्याणकारी सेवाए प्रदान करता है।
इस कार्यक्रम में जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया उनके द्वारा किए कार्यो को नाटक के रूप में मंच पर प्रस्तुत किया लोक पंच संस्था के साथियों ने।
नाटक कोरोना योद्धा को सलाम
लेखक : मनीष महिवाल
निदेशक : रेन मार्क
कथासार
जैसे ही कोरोना ने बिहार में पांव पसारना शुरू किया तभी से पिछड़े एवं वंचित समुदाय के लोगों को बचाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किए गए जिसमें आशा बहने ANM और CCH के साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कई बार इन बहनों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा, भारी बेज्जती सहनी पडी फिर भी दुर्गम रास्तों को तय करते हुए अपने काम को अंजाम दिया और लोगों तक कोरोना का टीका पहुंचाई और लगाने मे सहयोग की।
कलाकार
प्रियंका सिंह
मनीष महिवाल
अरबिंद कुमार
सरबिन्द कुमार
मिताली
आनिशा
शिशिर
रजनीश मिश्रा
रेन मार्क