रिपोर्ट - शांतनु कुमार सिंह
जिला - पटना
पटना, दिनांक 24/02/2023 रामकृष्णा शिवजीचौक के पास फायर बिग्रेड की बड़ी लापरवाही देखा गया । घटना स्थल पर मौजूद चस्मदीन नागरिक जिनका विकास कुमार है - उनसे मिली जानकारी से पता चला की फायर बेग्रेड को 2 बजे सूचित विकास जी के माध्यम से जानकारी मिल जाने के बाद भी समय पर नहीं कोई आया, और देखते देखते एक बड़ी घटना घट गई जिसके परिणास्वरूप 20 लाख से ज्यादा का सामान जल कर सुपुर्दे खाक हो गया लेकिन अगर फायर बिग्रेड के लोग अपनी थोड़ी भी चुस्ती दिखाते तो आज इस बड़ी घटना को रोका जा सकता था बसरते फायर बिग्रेड समय रहते घटनास्थल पर आ जाते तो नुकसान को बहुत हद तक कम किया जा सकता था लेकिन ऐसा हुआ नहीं मौकाए वारदात पर मौजूद चश्मदीद के अनुसार फायर बिग्रेड को जानकारी 2 बजे मिलने के बाद भी फायर बेग्रेड की टीम सुबह 3 बजे के बाद ही घटनास्थल पे पहुंची ।