पटना /बिहार : आज प्रदेश की राजधानी पटना मे ओम हेल्थ केयर क्लिनिक का भब्य शुभारम्भ हुआ ।बिधि बिधान से पूजन अर्चना हुआ l क्लिनिक के निदेशक, प्रदेश के सुप्रसिद्ध चर्म रोग बिशेषज्ञ डॉ आर कर गुप्ता ने सभी आँगनतुको को हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहे की यह क्लिनिक प्रदेश के लिए बरदान साबित होगा l
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता साहू जी रही l उन्होंने कहा की यह क्लिनिक पटना के साथ साथ प्रदेश व देश भर से आये सभी मरीजों हेतु बेहतर सुबिधा देगा क्योंकि यहां के निदेशक स्वयं प्रखर समाज सेवी व बहुत ही अनुभवी बिषय बिशेषज्ञ है।
आज के बिशिष्ट अतिथि डॉ अरुण कुमार जी पूर्व सांसद , डॉ त्रिभुवन कुमार जी, डॉ आर के चौधरी जी, डॉ सौरभ कुमार जी, डॉ अशोक कुमार जी, डॉ रजनी कुमारी जी, डॉ रानी प्रधान जी, डॉ संजीव कुमार जी, डॉ प्रभात चंद्रा जी, डॉ राजीव कुमार जी, डॉ जयबोध कुमार जी, डॉ धरम कुमार सिंह जी,श्री डी एल श्रीवास्तव जी अनुराग समरूप जी, कुंदन कुमार सिंह जी, दीपू कुमार जी कमलेश कुमार जी, अमोध कुमार जी, संदीप कुमार गिरी जी, हिमांशु कुमार जी, सिमरन श्रीवास्तव जी, शिखा सिंह जी, राजीव रंजन जी रहे । आज के आयोजन मे हरेराम जी, अभिषेक कुमार जी और शहर के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे । इस अवसर पर आयुष्मान भारत फाउंडेशन के चेयरमैन अमरनाथ द्विवेदी जी ने अपनी शुभकामनायें दिए ।




0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.