प्रांगण द्वारा आयोजित 37वाँ पाटलिपुत्र नाट्य महोत्सव 2022-23 के दूसरे दिन 3 फरवरी 2023 को हिन्दी नाटक - बैण्ड मास्टर
कथासार
कलाकार का फ़न कभी छोटे रास्ते से हासिल नहीं हो सकता उसके लिए लगन व मेहनत ही एक रास्ता हैI ऐसे ही एक वृद्ध कलाकार की कथा-व्यथा मंच पर दिखता है नाटक "बैण्ड मास्टर"।
वरिष्ठ रंगकर्मी परिमल दत्ता का लिखा नाटक "बैण्ड मास्टर" यह साबित करता है कि उम्र कभी रचनात्मक कार्य में बाधक नहीं होती।
वृद्ध बैंड मास्टर अपने स्वास्थ्य के कारण असमर्थ होता जाता है, पर अपरिपक्व युवा पीढ़ी को अपना साज़ सौपना नहीं चाहता, क्योंकि वो बदलाव की बयार में शास्त्रीयता से दूर हो गये हैं।
देखें वीडियो 👆
कुछ यही बयां करता है नाटक बैण्ड मास्टर।
दो पीढ़ियों के संघर्ष को बैण्ड मास्टर के माध्यम से बड़ी ही सहजता से दर्शाया गया है।
पात्र परिचय
मास्टर - अभिलाष नारायन
मुबारक - शुभम पालीवाल
हुसैन - रोहित यादव
अली - आशीष यादव
रज़िया - अंजली सिंह
हज़रत - रजत कुशवाहा
मालिक - अक्षत अग्रवाल
मुनीम - अजय मुखर्जी
शागिर्द 1 - प्रतीक सिंह
शागिर्द 2 - हिमांशु तिवारी
शागिर्द 3 - दिग्विजय सिंह
शागिर्द 4 - आर्यन प्रकाश
नेपथ्य
मंच रंगदीपन- सुजॉय घोषाल
संगीत संचालन - शुभम वर्मा
मंच निर्माण - शांकू तिवारी व सभी कलाकार
मंच सामग्री - सभी कलाकार,
रूपसज्जा - संजय चौधरी
प्रस्तुतकर्ता - आलोक रस्तोगी
प्रस्तुति - विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान, प्रयागराज
आलेख - परिमल दत्ता
संगीत, परिकल्पना एवं निर्देशन - अजय मुखर्जी
नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति
समय संध्या 5 बजे प्रतिदिन
3 फरवरी 2023 (शुक्रवार)
सुत्रधार, खगौल, पटना की प्रस्तुति नाटक : मैं बिहार हूँ
लेखक : श्रीकांत
कथासार
नाटक में बिहार के गौरवमयी इतिहास, समृद्ध कला-संस्कृति का बखान करता है । नाटक में गौतम बुद्ध आते हैं, अशोक, चाणक्य के योगदान भी उभरते हैं। वहीं विदेशों से आए हवेनसांग, मेगास्थनीज की नजरों में बिहार की महत्ता भी उभरती है। अविरल बहती नदियाँ, परिवर्तन को लेकर लड़ी गई लड़ाईयां, सामाजिक-राजनीतिक आन्दोलन की भूमि बिहार की महत्ता काफी बड़ी है। बिहार ने देश ही नहीं दुनियाँ को रास्ता दिखाया है । इतनी समृद्ध विरासत वाले बिहार की वर्तमान दशा ! नाटक अतीत के उन उजालों से वर्तमान के अँधेरे में प्रकाश की एक नई किरण की ओर इशारा करता है ।
पात्र-परिचय
नीरज कुमार, शशि भूषण, रत्नेश कुमार, दीपक कुमार, धीरज कुमार, तिप्पू कुमार, सुधीर कुमार एवं आर्यन कुमार ।
निर्देशक : "नीरज कुमार"
नाट्य संस्था प्रांगण द्वारा आयोजित 37वां पाटलिपुत्र नाट्य महोत्सव 2022-23 में दिनांक 4 फरवरी 2023 को एक रंग परिचर्चा का आयोजन किया गया है, इसमें संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के उप सचिव सुमन कुमार जी से रंग संवाद संध्या 4 बजे से होना निश्चित है, इसके संचालन ध्रुव कुमार जी करेंगे। आप सब सादर आमंत्रित हैं।