Header Ads Widget

अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज अररिया की ओर से एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सह अंग्रेजी कॉम्पिटिशन का आयोजन




अररिया सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा

स्थानीय ज्योति विवाह भवन में नव वर्ष एवम मकर संक्रांति के शुभ उपलक्ष्य पर अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज अररिया की ओर से एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सह अंग्रेजी कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया।जिसका विधिवत उदघाटन नगर परिषद अररिया के मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र,विजय कुमार सिंह,वार्ड पार्षद राकेश रंजन उर्फ मिठ्ठू, दीपांकर दास गुप्ता,इंद्रजीत सिंह,रंजीत कुमार,प्रेम चंद्र पाण्डेय,अररिया कला केन्द्र की नृत्य निर्देशिका मौसमी सिन्हा ने सामुहिक दीप प्रज्वलित किये।




ततपश्चात मुख्य अतिथि नगर परिषद अररिया के मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र ने नव वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का आगाज केक काटकर किये। मौके पर अमेरिकन इंस्टीट्यूट के निदेशक दीपक रॉय ने सभी अतिथियों व अभिभावकों को फूलों का बुके देकर सम्मानित किए।मुख्य अतिथि विजय कुमार मिश्र ने सभी बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अररिया के बच्चें बच्चियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है इन्हें सिर्फ सही मार्गदर्शन की जरूरत है उन्होंने कहा कि अमेरिकन इंस्टीट्यूट छोटे छोटे बच्चों को अंग्रेजी सीखा कर उन बच्चों में अंग्रेजी के प्रति कॉन्फिडेंस बढ़ाने का काम कर रहे हैं।जिससे छोटे छोटे बच्चें बच्चियाँ अंग्रेजी में फर्राटेदार स्पीच, डिबेट,लिखने-पढ़ने या एक दूसरे से बोल चाल करने में जरा भी नहीं घबराते दिखकर सुखद अनुभूति प्राप्त हो रहा है।वर्तमान परिस्थिति में अंग्रेजी भाषा की जानकारी होना बहुत जरूरी है अगर आपको भविष्य में कुछ करना हो या आगे बढ़ना हो तो। 




अमेरिकन इंस्टीट्यूट के निदेशक दीपक रॉय ने कहा कि अररिया में विगत पाँच सालों में हजारों बच्चें बच्चियों एवम सैकड़ों कॉम्पिटिशन की तैयारियां करने वाले छात्र छात्राओं ने अंग्रेजी सिख कर विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं। मंच के संचालक नेहा कुमारी एवम हर्षिता कुमारी ने संयुक्त रूप से सैकड़ों अभिभावकों की उपस्थिति में अमेरिकन इंस्टीट्यूट एवम अररिया कला केन्द्र की छोटे छोटे बच्चें बच्चियों ने अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता, अंग्रेजी भाषण एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का सुंदर प्रदर्शन किया गया।

अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा कुमारी, द्वितीय स्थान चाँदनी रिजवी एवम तृतीय स्थान अंश कुमार को मिला।अंगेजी भाषण में भाग लेने वाले प्रतिभागी आयुष्मान आदर्श, माही, अर्णव नयन, अक्षर नयन, महताब, निशार एवम नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में खनक श्रीवास्तव, मनीषा कुमारी, शविका, संस्कार, निधि, आल्या, अक्षिता, तान्या, ब्यूटी, विष्णु प्रिया, नव्या, रिद्धि, सिद्धि, आराध्या, आशी, माही कुमारी, आस्था मल्होत्रा, नन्दनी कुमारी, एलिश अक्षि,आस्था मिश्रा, जियाउद्दीन, रानी कुमारी, यश कुमार का डांस बहुत ही प्रसंशनीय रहा। सभी विजेता को अमेरिकन इंस्टीट्यूट के निदेशक दीपक सर की ओर से मैडल और ट्रॉफी एवम सभी प्रतिभागियों को मैडल पहना कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रज्ञा प्रीति,भावना कुमारी सुमन, प्रीति जयंत मल्होत्रा,प्रदीप कुमार, ओम प्रकाश तिवारी,विजय चौहान, योगेंद्र चौधरी, भवेश कुमार,पप्पू कुमार, शुभम कुमार, राजा दास इत्यादि उपस्थित दिखे।