- गणतंत्र दिवस के संध्या पर कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे जी से मुलाकात कर उन्हें बधाई दिया - इन्तेखाब आलम
- देश भर में काम कर रही आल इंडिया पोलिंग बूथ कांग्रेस की विस्तृत जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खरगे जी को दिया
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
ऑल इंडिया पोलिंग बूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्तेखाब आलम ने अपने दो पेज के आवेदन के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष से उनके कक्ष में कांग्रेस मुख्यालय में मुलाकात कर देशभर में पोलिंग बूथ की स्थिति पर विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बातचीत में कहा कि आज हमारी कांग्रेस की पोलिंग बूथ पर पकड़ काफी कमजोर है,जिसके कारण हम लड़ाई में पिछड़ जाते हैं इस लिए देशभर के कांग्रेस के नए पुराने लाइक माइंडेड लोगों के साथ एक वर्ष पूर्व ऑल इंडिया पोलिंग बूथ कांग्रेस की स्थापना की थी जो अभी पूरे देश में अपने अपने स्तर से काम कर रही है और और इसे चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खरगे को अनुरोध किया कि इसे अमली अमली जामा पहनाने के लिए किसी एक जनरल सेक्रेटरी के साथ अटैच कर दें ताकी संगठन द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दे सकें और समय-समय पर उनका गाइडलाइन प्राप्त करते रहें।
श्री आलम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बताया कि पोलिंग बूथ के राष्ट्रीय महासचिव श्री गुरुबकश सिंह अहलूवालिया एवं अन्य पदाधिकारी ने जी जान से संगठन को मजबूत करने में लगातार राज्यों के अध्यक्ष के सम्पर्क में लगे हैं और प्रदेश के अध्यक्ष बखूबी अपने कार्यों का निर्वाह कर रहे हैं।
उन्होंने हमारी बातों को बड़ी गंभीरता से सुना और हमारे आवेदन को अग्रसारित करते हुए आश्वासन दिया। मैंने एक बार पुनः उन से अनुरोध करते हुए कहा कि देशभर के पोलिंग बूथ के अध्यक्षों के साथ एक डेलिगेशन के लिए भी समय मांगा।
श्री आलम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुरोध किया कि फरवरी माह में 20-25 मिनटों का समय दिया जाए ताकि राष्ट्र के पैमाने पर जो देश भर में हमारे पोलिंग बूथ के साथी हैं जो इस कामों में लगे हैं एक डेलिगेशन मिलकर एक पावर प्रोग्राम का डेमो दिखाने के लिए अवसर दिया जाए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आश्वासन देते हुए कहा के एआईपीबीसी के प्रतिनिधि मंडल को बहुत जल्द समय दिया जाएगा और अपनी बात को आप लोग खुल कर कह सकेंगे।हम धन्यवाद देना चाहते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का कि आज ऑल इंडिया पोलिंग बूथ कांग्रेस के संबंध में हम लोगों को समय दिया।
आज के मुलाकात में हमारे साथ ऑल इंडिया पोलिंग बूथ के राष्ट्रीय सचिव विनोद कुमार राष्ट्रीय सचिव रिजवान अहमद और वसीम अहमद शामिल थे।