पटना, संवाददाता। गणतंत्रता दिवस के अवसर पर आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यालय में दिव्यांग महिलाओं और युवतियों को उनकी जरूरत के सामान और मशीन उपलब्ध कराया गया। सामग्री वितरण का यह कार्यक्रम झंडोतोलन के बाद आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सीएसआर प्रोग्राम के तहत सहयोग समृद्धि फाउंडेशन के साथ मिल कर विकलांगों को उनकी ज़रूरत की चीज़ें वितरित की गई। वितरित किये गये सामानों में मुख्य रूप से ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर ओर हियरिंग मशीन शामिल थे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दीक्षित द्वारा दिवायांग बच्चियों एवं महिलाओं को वितरण किया गया।
मौके पर उपस्तित सहयोग समृद्धि फाउंडेशन की निर्देशक डॉ. सान्या शर्मा, ओर सहयोगी संस्था दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका डा नम्रता आनंद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से धन्यवाद दिया गया।
डॉ. सान्या शर्मा ने कहा कि वो तो इन सब के लिए माध्यम मात्र हैं। सच तो यह है कि इसका सारा श्रेय सहयोग समृद्धि फाउंडेशन के बिहार चैप्टर की सदस्य को जाता है। जिसमें डेप्यूटी डायरेक्टर शाबान जाहिद, एसोसिएट डेप्यूटी डायरेक्टर आशा पांडे ओर फाइनेंशियल एडवाइजर एवं ज्वाइंट सेक्रेटरी कमलेश कुमार शामिल हैं।
इसके साथ ही साथ डॉ. सान्या शर्मा ने दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि इतने कम समय में उनके द्वारा भी दिव्यांग युवतियों को कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षित लाया गया।
कार्यकम का आयोजन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हेड ऑफिस गांधी मैदान में किया गया




0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.