Header Ads Widget

समाजसेवी आनंद त्रिवेदी जरूरतमंद लोगों की कर रहे हैं मदद



पटना, मीठापुर निवासी समाजसेवी आनंद त्रिवेदी कई वर्षों से असहाय जरूरतमंद मानसिक विक्षिप्त लोगों की सेवा कर रहे हैं, चमकी बुखार हो या पटना में आया बाढ़,कोरोना में भी इन्होने लोगों की खूब मदद की और अब ठंड में लोग को दे रहे हैं गर्म कपड़े कंबल और खाना। राजधानी के सड़क किनारे बहुत से लोग इस ठंड में आधी नींद ही सोते हैं, ऐसे जरूरतमंद लोगों को कंबल खाना और गर्म कपड़े दे रहे हैं। आनंद त्रिवेदी बताते हैं रात्रि में मानसिक विक्षिप्त और बेसहारा लोगों के बीच जाते हैं और उन्हें गर्म कपड़े और खाना देते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सिपारा,आर ब्लॉक,हार्डिंग रोड और गांधी मैदान के पास लोगों को गर्म कपड़े कंबल का वितरण किया। उन्होंने एक विनती की है इस ठंड में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और गर्म कपड़े का वितरण जरूर करें।