Header Ads Widget

ऑल इंडिया बीएसएनल पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन बिहार सर्किल पटना एवं अन्य एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में अपनी मांगों को लेकर सेवानिवृत्त कर्मियों ने दिया धरना।



न्यूज़ डेस्क। आज दिनांक 17 -01- 2023 दिन मंगलवार को ऑल इंडिया बीएसएनल पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन बिहार सर्किल पटना एवं अन्य एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में सीसीए बिहार सर्किल पटना के कार्यालय के समक्ष सीएचक्यू के निर्देशानुसार बीएसएनएल/ एमटीएनएल से सेवानिवृत्त कर्मियों का पेंशन पुनरीक्षण 1-1- 2017 से सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के फिटमेंट के आधार पर करने के लिए दो दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री ए के सिंह के अध्यक्षता में किया गया।धरना के प्रारंभ एवं समापन के दौरान श्री एच एन सिंह सर्किल सेक्रेट्री AIBSNLPWA,Bihar Circle Patna ने अपने मांग पर प्रकाश डाला एवं मांग को उचित बताया।धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री ललन राय,अवध कुमार चौधरी, राजेंद्र चौधरी, जे के पाठक,शमीम अहमद,लालकेश्वर प्रसाद,परमहंस पंडित, एस एन शर्मा,एस आर सिंह इत्यादि ने अपने अपने विचार रखे।अंत में अपने मांग के समर्थन में प्रदर्शन कर धरना कार्यक्रम को समापन किया गया।