- विश्व एड्स दिवस :
- जागरूकता से ही संभव है एचआईवी संक्रमण से बचाव
- एड्स के खतरों के प्रति जन जागरूकता को लेकर चला अभियान
- संगोष्ठी, रैली व बैनर पोस्टर के माध्मम से किया गया लोगों को जागरूक
अररिया, 01 दिसंबर ।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
विश्व एड्स दिवस के मौके पर पूरे जिले में जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से इसे लेकर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गयी। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर विशेष गोष्ठी आयोजित कर स्थानीय महिलाओं को एचआईवी के खतरे व बचाव के उपाय बताये गये। इस विशेष दिवस के प्रति आम लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के उद्देश्य से रैली निकाली गयी व सार्वजनिक स्थलों पर बड़े पैमाने पर बैनर पोस्टर लगाये गये । इस विशेष मौके पर सदर अस्पताल परिसर स्थित आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, एआरटी व रक्त केंद्र की साज-सज्जा की गयी थी। सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह, सीडीओ डॉ वाईपी सिंह ने इसका सामूहिक निरीक्षण किया। डीपीएम एड्स अखिलेश कुमार सिंह ने केंद्र के माध्यम से उपलब्ध सेवाओं की जानकारी सिविल सर्जन को दी। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को सिविल सर्जन व सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अभियान को ज्यादा प्रभावी बनाने की जरूरत
सिविल सर्जन ने कहा कि देश की बड़ी आबादी एड्स से प्रभावित है। इसे पूर्णत: खत्म करने का हमारा प्रयास जारी है। पिछले कुछ वर्षों में इस प्रयास में खासा सफल साबित हुए हैं। इस प्रयास को ज्यादा प्रभावी व असरदार बनाने की जरूरत है ।
वहीं जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ वाईपी सिंह ने कहा कि हर एक व्यक्ति को इस भयानक बीमारी के प्रति जागरूक होना होगा। ताकि संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमित होने के बाद व्यक्ति एक के बाद एक कई बीमारियों की चपेट में आने लगता है। कहा जाता है कि एड्स का मरीज एड्स के कारण नहीं बल्कि अन्य बीमारियों के संक्रमण से अपना दम तोड़ देते हैं। इसलिये जागरूक होकर हम इस रोग को करारी शिकस्त दे सकते हैं।
जागरूकता से रोग से बचाव संभव
जागरूकता रैली में प्लस टू हाई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। रैली में बच्चे जागरूकता संबंधी तख्ती हाथों में लिये चल रहे थे। रैली सदर अस्पताल से काली मंदिर चौक व पुन: हाई स्कूल परिसर पहुंच कर संपन्न हुआ। इस दौरान स्कूली बच्चे जागरूकता संबंधी नारे लगा रहे थे। इस क्रम में जिला एड्स नियंत्रण व बचाव समिति द्वारा आम लोगों के बीच हैण्ड बिल व आईइसी मेटेरियल का वितरण किया गया। डीपीएम एड्स ने बताया कि जागरूकता संबंधी कार्यक्रम हर स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किये गये । उन्होंने बताया कि एचआईवी एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करना इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है। इन कार्यक्रमों में डीआईओ डॉ मोईज, डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ, जिला पर्यवेक्षक शाहिद फरहान, जिला टीबी व एड्स कार्डिनेटर दामोदर शर्मा, मुरलीधर साह, एफएलडब्ल्यू मो रिजवान, परामर्शी नदीम अहशन, सोनी कुमारी प्रयोगशाला प्रावैधिकी विजय कुमार, रक्त केंद्र के बादल कुमार साह, मदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।