Header Ads Widget

विनीता बिट्टू सिंह ही मेयर की योग उम्मीदवार मो. नौशाद



सीनियर सोशल एक्टिविस्ट और मुस्लिम लीडर मोहम्मद नौशाद ने मुसलमानों से अपील की है कि कोई भी मुसलमान सेंटीमेंटल वोट ना दे और सिवाय उसके जो सभी समुदाय का डेवलपमेंट करने वाला उम्मीदवार को ही मेयर के लिए चुने। मो. नौशाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चुनाव में मुसलमानों के साथ धोखा हुआ और मुसलमानों का वोट लेकर पूर्व मेयर सीता साहू को जिताया गया,अभी के इलेक्शन में भी यह लोग मुसलमानों का वोट मांग रहे हैं जिसका सीधा फ़ायदा सीता साहू जीताना है और ऐक्टिव कंडीडेट को रोकना और अपना जाती फ़ायदा हासिल करना मकसद है। इन्होंने साफ़ तौर से कहा की यह पूर्व मेयर की डमी कैंडिडेट हैं और मुसलमानों के वोट और बर्बाद कर अच्छे कैंडिडेट को सत्ता और विकास से दूर रखना चाहते हैं। इन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि जात पात के बहकावे में ना आकर ही अपना वोट करें।

बताते चलें इन दिनों पटना नगर निगम के मेयर पद की रेस में विनीता बिट्टू सिंह का नाम सबसे ऊपर दिख रहा है। अपने नॉमिनेशन में भी विनीता बिट्टू सिंह अपने काफी समर्थकों के साथ नॉमिनेशन किया था।

फिलहाल अपने प्रत्येक जनसंपर्क एवं सभा में यह अपने पति बिट्टू सिंह के साथ आम जनता से रूबरू होती नजर आ रही हैं। जैसा कि इनका स्लोगन है "स्वच्छ पटना स्वस्थ पटना" तो यह पटना नगर निगम को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना इनका लक्ष्य है। इसके अनुसार अभी सफाई की बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ-साथ शहर के प्रत्येक 75 वार्ड में मुहल्ला क्लीनिक खोलने की योजना है। ताकि हर समय आपात स्थिति में भी गर्भवती महिलाओं को आसानी से ट्रीटमेंट मिल जाए और उन्हें जरूरी दवाइयां मिल जाए। हर एक क्लीनिक पर नवजात शिशु के टीकाकरण की समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही हर छोटी-छोटी बीमारियों के लिए लोगों को बड़े अस्पतालों में ना जाना पड़े ऐसे क्लीनिक की शुरुआत की योजना है।