- मिशन 60 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये जिले को मिला रिमार्केबल टीम वर्क अवार्ड
- राज्य स्तरीय समारोह में उप मुख्य मंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री ने जिले को किया सम्मानित
- आगामी मार्च महीने तक तीन स्वास्थ्य इकाईयों को एनक्यूएस प्रमाणीकृत कराने का होगा प्रयास
अररिया, 21 दिसंबर ।
जिला अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकीय इंतजाम की बेहतरी को लेकर संचालित मिशन 60 दिवस के तहत एक के बाद कई उपलब्धियां जिले के नाम जुड़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मिशन 60 दिवस से जुड़ी उपलब्धियों के मामले में जिला का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। सामूहिक प्रयास के दम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना में मंगलवार को आयोजित एक राज्य स्तरीय समारोह में अररिया जिले को रिमार्केबल टीम वर्क अवार्ड से नवाजा है।
स्वास्थ्य सेवा की बेहतरी में उत्कृष्ट भागीदारी के लिये स्पेशल कंट्रीब्यूशन अवार्ड से जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम रेहान अशरफ को सम्मानित किया गया है।
भविष्य में और बेहतर करने की मिलेगी प्रेरणा
जिला को मिले सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि ये अवार्ड जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव, अधिकारी व कर्मियों के बीच बेहतर समन्वय, विभिन्न स्वास्थ्य मानकों में जिले के प्रदर्शन में हो रहे सुधार को समर्पित है। इस उपलब्धि के लिये स्वास्थ्य सेवा से जुड़े हर एक कर्मी बधाई के पात्र हैं। यह स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों को उत्साहित करने वाला है। उन्होंने कहा कि ये महत्वपूर्ण उपलब्धि हमें भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा व प्रोत्साहन प्रदान करेगा।
सेवा व सुविधाओं के बेहतरी का प्रयास रहेगा जारी
डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने कहा कि मिशन 60 दिवस की सफलता विभाग के लिये सफलता का पहला मुकाम साबित होगा। इसके अगले चरण में जिले के महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्थानों को एनक्यूएस प्रमाणीकृत कराने की दिशा में जरूरी पहल किया जाना है।
उन्होंने बताया कि आगामी मार्च महीने तक जिले के सिकटी सीएचसी, नरपतगंज सीएचसी, फारबिसगंज रेफरल अस्पताल को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस प्रमाणीकरण दिलाने की दिशा में हर संभव पहल की जा रही है। सदर अस्पताल की तर्ज पर जिले के अन्य अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता की दिशा में सकारात्मक पहल किये जाने की जानकारी उन्होंने दी।