Header Ads Widget

राजीव रंजन को डॉक्टरेट की उपाधि।



दिल्ली 20 नवम्बर 2022:कामन्वेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी , टोंगा (औस्ट्रेलिया महादेश) द्वारा जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद को उनके शोध’ओज़ोन सतह विखंडन एवं इसकी सुरक्षा ‘विषय पर आधारित शोध के लिए दिल्ली में आयोजित एक विशेष दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्रधान की गयी।